प्रकाश सोनकर बालोद ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में 462 लोगो ने की आम आदमी पार्टी में सदस्यता ग्रहण

बालोद (छत्तीसगढ़) – आम आदमी पार्टी बालोद इकाई ने बुधवार को महा सदस्यता अभियान चलाया,जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओं ने केनोपी लगाकर पार्टी की विचारधाराओं को लोगो तक पहुंचाया,साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए,लोगो को पार्टी की विचारधारा सुनाया व सदस्यता दिलाई।
महा सदस्यता अभियान में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,साथ ही लोगो ने अपने गांव,गली की समस्याओ को साझा करते हुए बताया की,गांव के स्कूलो में भवन जर्जर हो चुके है,तो कई गांव के लोगो ने बताया की शिक्षको की कमी के चलते बच्चो कि पढ़ाई नही हो पा रही है,कई गांव में अभी तक नल जल कनेक्शन नहीं है तो कई गांव में नाली निर्माण नही होने से गंदगी फैली हुई है,कई जगह अस्पताल कि सुविधा नहीं है,कई गांव में अस्पताल तो है लेकिन सुविधाएं न होने के चलते प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ने जैसी कई समस्याएं लोगो ने साझा की,नई उम्मीद और विश्वास के साथ 462 लोगो ने पार्टी में सदस्यता ग्रहण की।
बालोद ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सोनकर के नेतृत्व में महा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे प्रमुख रूप से महेंद्र साहू (वरिष्ठ कार्यकर्ता),चोवेंद्र साहु जिला सचिव,मधुसूदन साहु,बालक साहु,लोचन सिन्हा(लघुवनोपज अध्यक्ष),रोहित साहू(सर्कल इंचार्ज),हरप्रसाद निर्मालकर,कमलेश्वरी नागवंशी ,गुमान साहु,किरण साहू, यशोदा नागवंशी, डोमेंद्र सोनकर,कुलदीप,गेवेंद्र शामिल रहे।
खबरे और भी…
- Ganesh Chaturthi 2025: जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की सही प्रक्रिया
- चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा– ‘संविधान के रक्षक हैं, सभी दल हमारे लिए समान
- Dog Bite News: बरसात में चिड़चिड़े हो रहे आवारा कुत्ते, दो दिन में बिलासपुर में 50 लोगों को काटा, वैक्सीन स्टॉक पर भी संकट
- Raipur Tomar Brothers: रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता ,सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिक
- महादेव घाट हादसा: नशे में धुत चालक की हाईवा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला…