
महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, बंद कमरे में स्कूल के सामने इस अश्लील घटना को दिया जा रहा था अंजाम mahasamund sex racket chhattisgarh
कमल किशोर सलूजा: mahasamund sex racket chhattisgarh जिला महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जी के निर्देशन में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई है
सरायपाली में चल रहे अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट गैंग का किया भंडाफोड़ । सरायपाली थाना एवम सायबर सेल महासमुंद
एक महिला दलाल सहीत उक्त कार्य मे संलिप्त 3 अन्य महिला व 1 ग्राहक सहित 05 आरोपी गिरफ्तार।
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए पूरा रोडमैप! कब और कहाँ कौन सा कार्यक्रम होगा
पुलिस ग्राहक बनकर दलाल के घर पहुंची थी
mahasamund sex racket chhattisgarh :आरोपियों से अवैध तरीके से कमाए नगदी रकम व शराब की बोतल एवम आपत्तिजनक वस्तुयें भी बरामद की गई है।
सरायपाली के पतेरापाली स्कुल के सामने एक महिला द्वारा अपने क किराये के मकान में अनैतिक रूप से देव व्यापार तथा बाहर की लड़कियों को लाकर ग्राहकों से पैसा लेकर अवैध रूप से देह व्यापार धंधा किया जा रहा है। कर आरोपीगण के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 372/22 धारा 3,4,5,7 पीटा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया.
दंतेवाड़ा में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के मांग पर हड़े आदिवासी युवा…