
इन दिनों डोंगरगढ़ क्षेत्र से लगे शराब दुकानों में अनोखी बात देखने को मिल रही है।बात यह है कि शराब कंपनी द्वारा शराब की हर पेटी में तीन चार चेकर पौवा डाला जाता है, जिससे की अगर कोई उच्च अधिकारी मानक की जांच करने आए तो उसे मानक सही मिले। अब यह तो आप सभी जानते हैं की ऐसा होता है या नही.(brain will fail)
आबकारी विभाग राजनांदगांव तो इतना सक्रिय है कि उनका पूरा काम पुलिस अमले को करना पड़ता है। बहरहाल ये चेकर पौवा अगर चेक नही होते तो इन्हे उसी रेट में बिकना चाहिए जो बाकी पौवे का रेट होता है परंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरगढ़ से लगे शासकीय शराब दुकानों में चेकर पौवा या तो हटा दिया जाता है.
जो कुछ खास ग्राहकों को ही दिया जाता है या फिर अधिक रेट में बेचा जाता है। सूत्र यह बताते हैं की प्लेन देशी पौवा जो 80 रुपए का आता है उसका अगर चेकर पौवा लिया जाए तो 100रुपए का मिलता है। अब आप सहज ही समझ सकते हैं.
कि क्या खेल चल रहा है और किसके संरक्षण में चल रहा है। हो भी क्यों न जब डोंगरगढ़ आबकारी विभाग इतना मुस्तैद हो की उनके कर्मचारियों को देखे ही कई महीने हो जाते है तो आप जमीनी हकीकत का अंदाजा और शराब को लेकर मनमानी तो होनी लाजमी है.(brain will fail)
read also-छत्तीसगढ़ मंत्रालय में निकली चपरासी के कई पदों पर भर्ती, लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन