
सोनू साहू रायपुर :- BJP Audio Viral छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे जैस नजदीक आते जा रहे है वैसे ही क्षेत्रो में राजनिक हल चल तेज हो रही है और नेताओ के द्वारा टिकट पाने के चक्कर में एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगे है ऐसे ही बलौदा बाजार जिले के बिलाईगढ़ विधानसभ से एक मामला सामने आया है बताया जा रहा है
जरुरी खबर :- बड़ी खबर-टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान-दिल्ली में हाईकमान से मिलने का मांगा है समय
BJP Audio Viral विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर व्हाट्सअप ग्रुप में एक बजपा नेता का ऑडियो वायरल हो रहा है, इस ऑडियो में दो भाजपा के नेता आपस में बात कर रहे है, कह रहे है की अब तो जो छोटा नेता है उसको ख़त्म करने का समय है, आप कहा कहा के लोगो को जो पद में है ना प्रतिष्ठा में है कुछ नहीं उसको आप आमंत्रित कर दिए थे
ये सब चीज नहीं करना चाहिए आप मेरे हो अपने हो शुरु से अंत तक इतना सम्मान देता हु आपको छोटा भाई तरह आप मेरे से बात नहीं करना चा रहे थे, आगे ऑडियो में कह रहे है की जो दावेदार लोग है उसे अब ख़तम करने का समय आया गया है आगे कह रहे है की आने वाले समय में मुझे क्षेत्र में चुनाव भी लड़ना है अब गौरी भैया कोर ग्रुप के सदस्य भी बन गए है (लेकिन इस वॉयरल ऑडियो की पुष्टि RJ न्यूज़ नहीं करता) सोशल मीडिया में एक मिनट 46 सेकण्ड का ऑडियो है जो की बिलाईगढ़ के क्षेत्र व्हाट्सअप्प ग्रुपो में तेजी से वायरल हो रहा है,