छत्तीसगढ़बड़ी खबर

सांसद सुनील सोनी के कार्यक्रम में हंगामा, युकां ने छात्राओं के बीच की गाली गलौज…

रायपुर: सांसद सुनील सोनी के बीरगांव में आयोजित एक कॉलेज के कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गाली गलौज और दु्र्व्यहार करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि यहां चंद्रयान की सफलता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

रायपुर सांसद सुनील सोनी के बीरगांव में आयोजित एक कॉलेज के कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गाली गलौज और दु्र्व्यहार करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि यहां चंद्रयान की सफलता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बीच में आकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस वजह से कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ा। कार्यक्रम छोड़ सांसद सोनी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को समझाने लगे। छात्राओं के रहने पर गाली गलौज न करने की नसीहत देते हुए तुरंत कमरे से बाहर जाने की बात कही।

इस घटना से आहत होकर सांसद सुनील सोनी आरोपियों पर एफआईआर की मांग को लेकर खतमतराई थाने के सामने धरने पर बैठ गए। सोनी का आरोप है कि वो बीरगांव के आत्मानंद कॉलेज में चंद्रयान की सफलता पर अपना भाषण दे रहे थे। उस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने छात्रों के सामने गाली गलौज की। इतना ही नहीं उनसे भी अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी न देखा न सुना की कोई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता जब सांसद छात्राओ को संबोधित कर रहा हो और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बीच में आ जाए और बच्चियों के सामने गाली गलौच करे। ये देखकर मुझे बहुत दुख हुआ।

रायपुर ग्रामीण विधायक के बेटे पर मढ़ा आरोप
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कांग्रेस की कठपुतली बन चुकी है, जहां कानून का राज होना चाहिए, वहां अब गुण्डातत्वों का बोलबाला है। अभद्रता, गाली गलौच और धक्कामुक्की के खिलाफ एफआईआर करवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद कांग्रेस के अराजक तत्वों के खिलाफ दर्ज की गई। बीजेपी ने इस घटना के लिए रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा पर आरोप मढ़ा है। बीजेपी का कहना है कि इस घटना का वीडियो और थाने में पंकज शर्मा की ओर से की गई अभद्रता और गुंडागर्दी का वीडियो फुटेज उपलब्ध है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button