
रायपुर :- Raipur online betting-छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार चल रहे ऑनलाइन जुआ सट्टा को लेकर अप पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है राजधानी रायपुर में ऑनलाईन सट्टा रायपुर बुक के सटोरियों पर पुलिस कर्यवाही की गई है सट्टा संचालन करने वाले दोनों मुख्य सटोरिये को पुलिस ने गिरफ्तार में है रायपुर बुक ऑनलाईन बुकिंग वेबसाईट के माध्यम से किया जा रहा था ऑनलाईन सट्टा का संचालन जब इसकी सूचना मिली तो एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
Read More: सड़क हादसे में सरकारी कर्मचारी की मौत, स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा
Raipur online betting-सटोरियों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो के माध्यम से वेबसाईट का किया जा रहा था प्रचार – प्रसार ऑनलाईन सट्टा का पूरा नेटवर्क महासमुंद के बागबाहरा से किया जा रहा था संचालित। और दोनों मुख्य सटोरिये है बागबाहरा महासमुंद के निवासी सटोरियों द्वारा वेबसाईट को हैंदराबाद के एक निजी कंपनी से डोमीन खरीदकर बनवाया गया है, इस कंपनी को भी पोलिस द्वारा नोटिश भेजा गया है सटोरियों के कब्जे से ऑनलाईन सट्टा ई संबंधित 05 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 19,500 रूपये जप्त किया गया है।
Read More: CG NEWS: सट्टा संचालन करने वाले दोनों मुख्य सटोरिये गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने किया खुलासा
ये है गिरफ्तार आरोपी
1.अभिषेक शर्मा पिता प्रदीप शर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी मेन रोड बागबाहरा, मकान नं0 34 जिला महासमुन्द।
2.कुशवंत छाबड़ा पिता स्व निरंजन सिंग छाबड़ा उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नं0 09 कर्रा पारा बागबाहरा जिला महासमुन्द।