Suji Manchurian Recipe-स्पेशल सूजी मंचूरियन एक बार बनाओगे बार-बार याद करोगे तो इस तरह बनाएं स्ट्रीट फूड

इन दिनों स्ट्रीट फूड के तौर पर मंचूरियन को खूब पसंद किया जाता है. ये फास्ट फूड खाने में भले ही काफी टेस्टी हो लेकिन सेहत के लिहाज से इसे ठीक नहीं माना जाता है, हालांकि बच्चों के बीच ये फूड डिश काफी लोकप्रिय है. अगर बच्चों के सामने मंचूरियन परोस दिया जाए तो फिर उन्हें किसी दूसरी चीज की दरकार नहीं रहती है. ऐसे में आज हम आपको पारंपरिक मंचूरियन के बजाय सूजी मंचूरियन बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जो कि बच्चों की सेहत के लिहाज से भी ठीक रहेगा. इसे आप ब्रेकफास्ट में भी बनाकर परोस सकते हैं. अपनी मनपसंद डिश को नए कलेवर में खाकर बच्चे भी तारीफ करने से नहीं चूकेंगे.
सूजी – 1 कटोरी
प्याज – 1
शिमला मिर्च – 1/2
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
हल्दी – 1 चुटकी
तेल
नमक – स्वादानुसार
ग्रेवी बनाने के लिए
प्याज – 2
शिमला मिर्च – 1
टोमेटो सॉस – 2 टी स्पून
सोया सॉस – 1 टी स्पून
सेजवान चटनी – 2 टी स्पून
आरारोट – 1 टी स्पून
हरी मिर्च – 2
काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
लहसुन बारीक कटा – 5 कली
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
तेल
नमक – स्वादानुसार
सूजी मंचूरियन बनाने की विधि
सूजी मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले हम मंचूरियन बॉल्स तैयार करेंगे. इसके लिए प्याज और शिमला मिर्च को बारीक काट लें. अब एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर उसमें कटा प्याज और शिमला मिर्च डालें और धीमी आंच पर दोनों को भून लें. दोनों को नरम होने में लगभग 5 मिनट का वक्त लगेगा. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालकर करछी से अच्छी तरह से मिक्स कर दें. अब इसमें सूजी डाल दें और मिश्रण को अच्छी तरह से भूनें. थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स करें और ठंडा होने पर इसके बॉल्स तैयार कर फ्राई कर लें.
मंचूरियन बॉल्स बिना ग्रेवी के भी बेहद स्वादिष्ट लगती हैं. सारे मिश्रण की बॉल्स फ्राई करने के बाद अब मंचूरियन के लिए ग्रेवी बनाने की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए सबसे पहले एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बारीक कटा लहसुन, प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च डालें और सभी को 5 मिनट तक भून लें.
जब प्याज और शिमला मिर्च नरम हो जाए तो इसमें काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, टमाटर सॉस, सोया सॉस, सेजवान चटनी और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद ग्रेवी में एक कप पानी डाल दें. कुछ देर तक पकाने के बाद इसमें आरारोट डाल दें. ध्यान रखें कि आरारोट को एक चम्मच पानी में घोलकर पतला कर ग्रेवी में डालना है. 2-3 मिनट तक ग्रेवी को पकाने के बाद इसमें मंचूरियन बॉल्स डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसे 5 मिनट और पकाएं. नाश्ते के लिए स्वादिष्ट सूजी मंचूरियन तैयार हो चुके हैं.
read also-BIG BREAKING-छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड परीक्षा के नतीजे हुए जारी…ऐसे देखें स्कोर