
गरियाबंद: जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के दूसरे चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए आज 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसी के साथ जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-54 राजिम एवं 55-बिन्द्रानवागढ़ के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की कार्यवाही अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक-15 में की सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच की जाएगी।
नाम निर्देशन पत्र दाखिले की प्रक्रिया रिटर्निंग आफिसर श्री धनंजय नेताम या सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री रमेश कुमार मेहता के समक्ष की जा सकती है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-55 के लिए नाम निर्देशन पत्र की कार्यवाही कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक-61 में सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच की जायेगी। नामांकन पत्र दाखिल रिटर्निंग आफिसर सुश्री अर्पिता पाठक या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रवीण कुमार पोर्ते के समक्ष की जा सकेगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को की जाएगी तथा अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख 02 नवम्बर 2023 है। मतदान 17 नवम्बर शुक्रवार को होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों 75-कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बड़े गोबरा, 114-गंवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-साहबीनकछार एवं 122-कोदोमाली के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच आयोजित की जायेगी।