
पलारी – तहसीलदार नीलमणि दुबे व माइनिंग विभाग बलौदाबाजार द्वारा कार्यवाही कर ग्राम मलपुरी के रेत खदान से 38 हाइवा में से 16 हाईवा के ऊपर बड़ी कार्यवाही किया गया है।(Revenue department and mining)
आपको बता दे की रात को 2 बजे तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग द्वारा ग्राम मलपुरी रेत घाट में रात्रि 2 बजे कार्यवाही किया गया है।
जिसमे 16 हाईवा में से
4 रेत से भरे हाइवा व ,12 खाली हाइवा को जप्त किया गया है। रेत माफिया बाकी हाइवा को लॉक कर रात में ही भाग गए थे।
कार्यवाही के पश्चात तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग बलौदाबाज़ार द्वारा कार्यवाही कर थाना गिधपुरी में सभी हाईवा को सुपुर्द किया गया है।

Read More : BREAKING : किसानो के लिए सरकार का बड़ा तोहफा ! इस फसल पर प्रति क्विंटल बढ़ाया प्रोत्साहन राशि
साथ ही अवैध रेत खनन में 2 चैन माउंटेन भी वहा पर मौजूद थे लेकिन रेत माफ़िया एक चैन माउंटेन को अंधेरे छुपा दिए थे। और एक चैन माउंटेन महानदी के बीच में है। लेकिन दोनों चैन माउंटेन के ऊपर कार्यवाही बाकी है अवैध रेत खनन रात का फायदा उठा कर महानदी के बीचों बीच खनन किया जा रहा था। लगातार खनन से नदी की किनारा कटाई होता जा रहा है वही नदी गांव के पास आ गया है। नदी किनारे गांव नदी में समाने जा रहा है। (Revenue department and mining)
खबरें और भी…
- खबर का असर: नया रायपुर में अवैध मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB सहित 11 हाईवा जब्त, राजनीतिक संरक्षण पर उठे सवाल!
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…