
महासमुंद: आषाढ़ शुक्ल पक्ष के पावन अवसर पर धूमधाम से मनाते हैं यह पर्व ग्राम नदीचौक में शीतला मंदिर में गुरुवार को माता पहुंचानी का पर्व परम्परा अनुसार मनाया गया। जिसमे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी ठंडाई लेने पहुंचकर मां शीतला की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि की कामना की तथा निरोग रहने व फसलों को कीट व्याधि से बचाने की कामना भी किया.
ग्रामीण लोगों ने बताया कि दूध, नीबू, नीम के पत्ते से बनाई गई ठंडाई माता के आशीर्वाद के रूप में भक्तों पर छिड़की जाती है जिससे रोग दूर भागते हैं। इसे फसलों पर छिड़ने से माता की कृपा से फसलों में घातक कीट व्याधियों का प्रकोप कम हो जाता है। पर्व के दौरान क्षेत्र के शीतला मंदिरों में सुबह से ही गांव के झांकर पुजारी, बड़े बुजुर्ग, पंच, पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहकर देवी-देवताओं की अगुवाई करते हैं। इसके बाद दर्शन व आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के नदीचौक में माता पहुंचानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
लोगों की मान्यता है कि जो भी श्रध्दालु भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामना लेेकर आते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं आदि शक्ति मां शीतला अवश्य ही पूरी करती हैं।
साथ में ग्राम पंच विनय बंजारे, परदेसी निषाद ,अशोक यादव शिवरात्रे, सागर निषाद, मोहित निषाद, रामलाल बंजारे व अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे :