छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
मौसम अलर्ट – छत्तीसगढ़ में बारिश और ओले गिरने के आसार, अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम इन जिलों होंगे ज्यादा प्रभावित ……

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। जिसके असर से ठंड कम हो गया है। वहीं आने वाले दिनों में बारिश और ओले गिरने के आसार है। मौसम विभाग की माने तो नए साल के मौके पर प्रदेश के कई इलाके में हल्की से मध्यम बारिश की संभवना है।
बता दें कि प्रदेश में बीते दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हुई। राजधानी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं अन्य जिलों में भी ठंड में कमी आई है। इस बदलाव के बाद अब प्रदेश में बारिश के आसार है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। सरगुजा संभाग में ओले भी गिरने की संभावना है। बदले मौसम के मिजाज से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।