शख्स ने अपने जीवन में की 87 बार शादी, 88वीं बार फिर से दूल्हा बनने की तैयारी!

आपने तमाम शादीशुदा लोगों के मुंह से सुना होगा कि वो शादी करके पछता रहे हैं. एक ही रिश्ते को निभाने में उनका दिमाग खराब हो जाता है, लेकिन कुछ हिम्मती लोग ज़िंदगी में कई शादियां कर लेते हैं. एक ऐसे ही इंडोनेशनियन शख्स ने अपनी ज़िंदगी में इतनी बार शादी कर ली है, जिसकी आप कल्पना भी कर सकते हैं. मज़े की बात ये है कि उसका शौक अब भी पूरा नहीं हुआ है और वो 88वीं बार शादी करने के लिए तैयार है. (Man Set To Marry 88th Time)
READ ALSO-ख़ुशख़बरी ! अब मात्र 750 रूपये में घर लाएं LPG सिलेंडर, पढ़िए पूरी न्यूज़
61 साल के कान नाम के शख्स शख्स ने अपनी उम्र से ज्यादा बार ज़िंदगी में शादी कर डाली है. दिलचस्प बात ये है कि 88वीं बार वो एक बार फिर शादी के लिए तैयार है और इस बार वो उसी महिला को बीवी (Man Set to Marry His Ex-Wife) बनाने के लिए तैयार है, जिसे कुछ साल पहले तलाक दिया था. इस शख्स को स्थानीय स्तर पर प्लेबॉय किंग के तौर पर जाना जाता है.
88वीं शादी करने के लिए तैयार है शख्स
Tribunnews के मुताबिक पश्चिमी जावा के मजेलेंग्का में रहने वाले कान 61 साल के हैं और वे अपने ज़िंदगी की 88वीं शादी करने के लिए तैयार हैं. वे इस बार जिस महिला से शादी करने जा रहे हैं, वो उनकी 86वीं पत्नी रह चुकी हैं. उनके मुताबिक लंबे समय पहले ही वो अलग हो गए थे, लेकिन दोनों के बीच का कुछ रिश्ता है, जो उन्हें दोबारा एक करने वाला है. उस वक्त कान ने अपनी पत्नी को एक महीने बाद ही तलाक दे दिया था, लेकिन वो अब भी उन्हें प्यार करती थी. जब उसने वापसी की इच्छा जताई तो कान इनकार नहीं कर सके. (Man Set To Marry 88th Time)
READ ALSO-कार में बैठ रही महिला को खींच ले गया टाइगर, Video देखकर हैरान रह जाएंगे आप!
14 साल की उम्र में पहली शादी
मलय मेल के मुताबिक कान ने पहली शादी 14 साल की उम्र में की थी और उनकी पत्नी उनसे 2 साल बड़ी थीं. 2 साल बाद उनका तलाक हो गया था क्योंकि उसे कान का एटीट्यूड ठीक नहीं लगता था. वे बताते हैं कि कभी भी उन्होंने कुछ ऐसा नहीं किया, जो महिलाओं के लिए अच्छा नहीं हो, न ही किसी की भावना के साथ खेला. उन्होंने तब से 87 शादियां कर डालीं और अब भी इस सिलसिले को थामने के लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि 87 शादियों के कान के कितने बच्चे हैं.
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी