CG NEWS : इस जिले के गौठानों में अव्यवस्था दिखा तो,जिम्मेदार अधिकारियो पर होगी कार्रवाई, खराब सड़क को लकेर निर्देश..

बलौदाबाजार : IN gothan CHHATTISGARH ; कलेक्टर रजत बंसल (Balodabazar Collector Rajat Bansal) ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। उक्त बैठक में जिलें के गौठानों की अव्यवस्था पर अधिकारियों के प्रति गंभीर नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई करनें की चेतावनी दी है। उन्होंने दो टूक कहा कि सीईओ,सीएमओ एवं गौठान नोडल अधिकारी फील्ड में जाकर विजिट नही कर रहें है। इसलिए इस प्रकार की स्थिति बनी हुई है। अगर आप सभी फील्ड में जाकर काम करैंगे तो यह स्थिति नही बनेगी। अभी तो मैंने सचिवों पर कार्रवाई कर रहा हूँ अगली बार शिकायतें आयी तो सीधा अधिकारी पर ही कार्रवाई होंगी।
NEWS: PM Kisan 12th Installment: क्या लगता हैं? आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं, ऐसे करें चेक
राजस्व विभाग के कामकाज कलेक्टर नाराज
साथ ही बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल (Balodabazar Collector Rajat Bansal) ने राजस्व विभाग के कामकाज पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा अभी भी सुधर जाओ पटवारियों एवं तहसीलदारों की लगातार शिकायतें मिल रही है। इसके साथ ही राजस्व शिविर में मिल रहे आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने जिलें में खराब सड़कों को सप्ताह भर के भीतर चिह्नांकित कर आवश्यक कार्य करनें के निर्देश सभी सम्बंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों दिए है। बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली।
सभी विभागों के प्रमुखों को दिए निर्देश
IN gothan CHHATTISGARH : उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति
IN gothan CHHATTISGARH : उन्होंने आज विशेषकर राजीव युवा मितान क्लब,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गौधन न्याय योजना, गौ मूत्र,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,चारागाह विकास,धान उठाव,जैव विविधता बोर्ड हेतु ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, डीएफओ के आर बढ़ई,सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।
- Chhattisgarh: उरकुरा और डोंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प, देखे वीडियो…
- Chhattisgarh: नारायणपुर से नागपुर मुंबई के लिए जुड़ रहा एक और नया हाइवे, हाइवे पर चलने वाले वाहनों का सफर हो जाएगा आसान…
- CG NEWS: शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर पिता ने किया ऐसा काम, पढ़े पूरी खबर…
- CG NEWS: कवासी लखमा के करीबी स्टील कारोबारी के ठिकानों पर पड़ा ACB-EOW का छापा…
- CG NEWS: डोंगरगढ़ में फिर से शुरू हुआ रोपवे, घटना के चलते किया गया था बंद…