इस अंदाज में शख्स बेच रहा हैं तरबूज, बेचने वाले के यूनिक अंदाज को देखकर पेट पकड़-पकड़कर हंसने को हो जाएंगे मजबूर देखें वीडियो

RJ NEWS – जब से ‘कच्चा बादाम’ वीडियो वायरल हुआ है. उसके बाद से देश में ऊट-पटांग गाने गाकर वायरल होने की होड़ मची हुई हुई है. कच्चा बादाम के बाद कच्चा अमरूद, काला अंगूर वीडियो सामने आया था. अब एक तरबूज बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गाना गाकर तरबूज बेचने का वीडियो वायरल
तरबूज बेचने वाले का वीडियो देखकर आपका दिमाग झन्ना जाएगा. तरबूज बेचने वाले के यूनिक अंदाज को देखकर लोग पेट पकड़-पकड़कर हंसने को मजबूर हो रहे हैं. वीडियो में तरबूज बेचने वाला कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर बच्चे डर जाएं. फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद आपके लिए अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने ठेले पर तरबूज रखा हुआ है. वह बाजार में तरबूज बेचता नजर आ रहा है. इस दौरान उसका तरबूज बेचने का अंदाज लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि बंदा गाना गाकर तरबूज बेचने की कोशिश कर रहा है. हालांकि वह क्या गा रहा है, यह सही-सही पता नहीं चल पा रहा है. फिलहाल वीडियो में उसका एक्शन काफी फनी नजर आ रहा है. देखें वीडियो-
‘गर्मियों के लालम लाल तरबूज’
वीडियो को giedde नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करने के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘गर्मियों के लालम लाल तरबूज.’ वीडियो काफी तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को अब तक लगभग 5 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब तरबूज विक्रेता गाना गाने की कोशिश करता है, तो उसके बगल में खड़ा शख्स खुद की हंसी नहीं रोक नहीं पाता है.