
तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में हिंदू रक्षा समिति ने 60 मवेशियों से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। वहीं जब हिन्दू रक्षा की टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए दौड़ाया तो मवेशी भरकर ले जा रहे ट्रक को छोड़कर तस्कर भाग निकले। बताया जा रहा है कि तस्कर मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे थे। हिंदू रक्षा की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। 60 से अधिक मवेशी जब्तपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदू रक्षा की टीम बिलासपुर को बुधवार को सूचना मिली कि तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम अरईबंद के पास रात करीब 1 बजे दो ट्रक में 50-60 गाय को बूचड़खाने ले जा रहे हैं। (Hindu Defense Committee caught)
जैसे ही हिंदू रक्षा समिति के विनय मलिक, रवि यादव, शुशील निर्मलकर, समीर खाडे, अभिषेक खुराना और प्रिंस को ये सूचना मिली वे तुरंत तखतपुर की तरफ आए। फिर बताए गए स्थान लिदरी के भद्रा खार में जब पहुंचे तब दो ट्रक सीजी 10 डीजी 1525 और ट्रक क्रमांक पीबी 13 बीएल 7401 में भरे 60 से भी अधिक मवेशियों को छोड़कर भाग गए। इसके बाद इसकी सूचना तखतपुर थाने में दी गई, जहां पुलिस स्टाफ पहुंचकर रात में ही आस-पास पता किया पर कोई भी आरोपी नहीं मिले। फिलहाल जब्त मवेशियों को लिदरी के सरपंच पुष्पा राजेश महादेवा के निगरानी में गांव में ही रखा गया है। पुलिस पशु अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई कर रही है।(Hindu Defense Committee caught)