Bollywood: फिल्म गदर 2 का नया मोशन पोस्टर रिलीज, बेटे ‘जीते’ संग धांसू लुक में दिखे ‘तारा सिंह’…

बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच सनी देओल फिल्म ‘गदर 2’ का नया मोशन पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के इस नए मोशन पोस्टर ने फैंस का एक्साइटमेंट डबल कर दिया है। फिल्म ‘गदर 2’ के मोशन पोस्टर में सनी देओल के साथ उनके बेटे का रोल करने वाले उत्कर्ष शर्मा भी नजर आ रहे हैं। सनी देओल ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए जबरदस्त कैप्शन लिखा है। आइए जानते हैं कि फिल्म के नए मोशन पोस्टर में क्या है।
फिल्म ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर रिलीज
सनी देओल ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘गदर 2’ का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर में सनी देओल के साथ उनके बेटे जीते का रोल करने वाले एक्टर उत्कर्ष शर्मा भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर में तारा सिंह और जीते सरहद पर हाथ पकड़कर दौड़ते नजर आ रहे हैं और रास्ते में काफी पत्थर दिखाई दे रहे हैं। फिल्म ‘गदर 2’ के नए मोशन पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार बाप-बेटा दोनों एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म ‘गदर 2’ के इस नए मोशन पोस्टर पल लिखा है, ‘एक पिता का प्यार किसी बंधन को नहीं मानता है।’ सनी देओल ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए हर चुनाौत का सामना करने के लिए तैयार हैं तारा सिंह। गदर 2 आ रही बड़े पर्दे परे आग लगाने इस स्वतंत्रता दिवस। 11 अगस्त से सिनेमाघरों में।’
फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज डेट
बताते चलें कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल करने वाले उत्कर्ष शर्मा डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं। अनिल शर्मा एक बार फिर फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर आ रहे हैं। 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे।