एजुकेशनछत्तीसगढ़बड़ी खबर

प्राथमिक शाला भेंडरी में शिक्षक दिवस के अवसर पर पालक सम्मेलन आयोजित किया गया

गरियाबंद: आज 05 सितंबर को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केन्द्र लोहरसी में शिक्षक दिवस के अवसर पर सयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी नवीन भगत के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पालक सम्मेलन का आयोजन विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में किया।अतिथियों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यर्पण कर पूजा अर्चना के साथ किया गया।संस्था के प्रधान पाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र प्रकाश डालते हुए मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम तहत पालक सम्मेलन में उपस्थित पालको को अपने मताधिकार का प्रयोग बिना डर,भय,प्रलोभन के करने आहवान किया गया ताकि हम योग्य एवं जनता के हित मे काम करने वाले जनप्रतिनिधियों के चुनाव कर सके।

जो जनकल्याण का कार्य कर सके। सरपंच मोहन लाल साहू ने उपस्थित पालको एवं बालको को सम्बोधित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्पति बने जो अपने जन्मदिन को शिक्षको समर्पित कर सम्मान दिया वह अविस्मरणीय है, प्रसिद्ध दार्शनिक भी रहे जो अपने दोनों हाथो से लिखने में माहिर थे।सभी पालको को बिना डर ,भय ,प्रलोभन के अपने मतो का उपयोग करने प्रेरित किया गया।सरपंच मोहन लाल साहू द्वारा सभी शिक्षकों को लेखनी भेंटकर सम्मान किया गया।

शिक्षक दिवस कार्यक्रम का संचालन कक्षा 4थी कि छात्रा लुप्तांजली गोस्वामी में ने किया एवं बाल केबिनेट के सभी सदस्यों द्वारा अपने शिक्षकों एवं उपस्थित पालको का गुलाल से स्वागत कर कलम भेट कर सम्मान किया गया।चंचल साहू द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया,हर्षिता साहू द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया।आभार प्रदर्शन शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा किया गया।कार्यक्रम को बनाने में शिक्षक लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव, प्रदीप कुमार साहू, बाल केबिनेट से प्रधानमंत्री रूपेंद्र साहू,देवव्रत साहू,दिव्या साहू,हेमलता साहू,कुणाल सेन,कुमुद साहू,लुप्ताजंली गोस्वामी, चंचल साहू,हर्षिता साहू,करण साहू,का अमूल्य योगदान रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन लाल साहू,अध्यक्षता शाला समिति के उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी, विशेष अतिथि के रूप में बोदेश साहू एवं वरिष्ठ शिक्षक टीकू राम धुव उपस्थित रहे।कार्यक्रम में पालक सदस्य गोदावरी साहू,भगवती साहू,पंचों बाई साहू,रूपेश्वर साहू,भोजराम साहू,नोहेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button