BREAKING -इस महिला प्रत्यासी ने कर दी बढ़ी घोषणा, सत्ता में आए तो महिलाओं को हर महीने देंगे 5 हजार रुपये पढ़िए पूरी खबर …………

पणजी: तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को गोवा में महिलाओं के लिये सीधे नगद हस्तांतरण योजना की घोषणा की है और कहा है कि अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी अगर सत्ता में आती है तो इस योजना को लागू किया जायेगा और इसके तहत महिलाओं को 5 हजार रुपये दिये जायेंगे। तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने बताया कि इस योजना का नाम ‘गृह लक्ष्मी’ रख गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर की एक महिला को हर महीने पांच हजार रुपये सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किये जायेंगे ताकि महंगाई से निपटने में उन्हें मदद मिले।
कांग्रेस ने किया है महिलाओं के लिए आरक्षण का वादा
महुआ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा योजना के तहत गोवा में महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीना दिया जा रहा है और इसमें केवल डेढ़ लाख घरों को कवर किया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं को मिलने वाली इस राशि में एक हजार रुपये की बढोत्तरी कर इसे 2500 रूपये कर दिया जायेगा। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है।