CG NEWS: युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने से मुकर रही है भूपेश सरकार

गरियाबंद जिले के प्रवास के दौरान बेरोजगारी भत्ता को लेकर नहीं चर्चा हुआ और ना ही परिचर्चा राजिम गत दिनों भूपेश सरकार गरियाबंद जिले के दो दिवसीय प्रवास पर थे इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव को मजबूत बनाने हेतु चार वर्ष बाद भेंट मुलाकात कर (allowance to the youth)
READ ALSO-CG NEWS: रक्तदान जन जागरूकता रैली का आयोजन…
अनेक घोषणाएं किए लेकिन युवाओं के प्रति चिंता जाहिर नहीं किया । जिसके विरोध करते हुए भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष मनीष साहू ने कहा छत्तीसगढ़ के युवाओं को ध्यनाआकर्षित करते हुए कहा भूपेश सरकार सत्ता में आने से पहले युवाओं को लुभाने के लिए घोषणा पत्र शीर्ष में ही युवाओं को ₹2500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन या गूंगी बहरी,भ्रष्टतम सरकार केवल छत्तीसगढ़ के युवाओं लोकलुभावन देकर छलने का काम किया। तथा दगाबाजी कर सत्ताधारी मे आ कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। अनेकों बार युवाओं को जागृत कर संगठनात्मक रुप से सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया। लेकिन अंततः युवाओ के विकास में बाध्यता से ढाल बन गया। भाजयुमो के कोषाध्यक्ष डायमंड साहू ने भूपेश बघेल के उपर तांग कसते हुए कहा।
भूपेश बघेल गरियाबंद जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहे तथा पुनः लोकलुभावन हेतु अनेक घोषणाएं किए। लेकिन युवाओं के बेरोजगारी भत्ता के विषय जरा सा भी जिक्र नहीं किया। जिसका विरोध करने पर यह तानाशाही सरकार शासन का रोब दिखाकर, आवाज बुलंद करने पर पुलिसकर्मियों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करने पर रोका गया लेकिन छत्तीसगढ़ के युवा इस वादाखिलाफी का बदला आगामी 2023 चुनाव में एक विस्फोटक से करेगा। जिस तरह झूठे वादे, कार्यप्रणाली बनाकर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई (allowance to the youth)
READ ALSO-CG NEWS: धान खरीदी में गड़बड़ी करने पर पटवारी निलंबित
छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान युवा इस दागाबाजी घोषणा से भली भांति वाकिफ हैं। आगामी चुनाव में यही युवा इस वादाखिलाफी का बदला सत्ता से उखाड़ फेंककर करेगा। यह सिर्फ चेतावनी नहीं, यह संकल्प से परिपूर्ण है।
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…