
रायपुर: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के तहत JCO और OR की भर्ती प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया है । सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के निदेशक कर्नल नरेंद्र प्रसाद सेमल्टी के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट में पंजीयन और आवदेन किया है वही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते है । (Big change in Agniveer recruitment)
भर्ती कार्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में पास उम्मीदवारों को उनके संबंधित ए आर ओ द्वारा ई प्रवेश पत्र दिया जाएगा । जिसमे भर्ती रैली की तारीख और स्थान की जानकारी दी जाएगी । इस साल 16 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन पंजीयन किए जा सकते है । मतलब साफ है जो अभ्यर्थी इस साल पंजीयन से चूकेंगे उन्हें फिर अगले साल का इंतजार करना होगा । (Big change in Agniveer recruitment)
READ MORE: निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन 4 मार्च को
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन परीक्षा रायपुर बिलासपुर और भिलाई दुर्ग में होगी । भर्ती प्रवेश परीक्षा में रैली के लिए ई एडमिट कार्ड होंगे उसमे शारीरिक के बाद मेडिकल जांच होगी। । कर्नल नरेंद्र प्रसाद ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे दलालों से सावधान रहे । । भर्ती मेरिट आधार पर होगी । जो तकनीकी योग्यता वाले है, उनके लिए बोनस अंक का प्रावधान 20 से 30 और अन्य के लिए जो बारहवी पास और उससे ज्यादा योग्यता वाले है उन्हें 30 से 50 अंक दिए जाएंगे । भर्ती के बाद उन्हें प्रशिक्षण के लिए दिए गए केंद्रों में बुलाया जाएगा ।
- Indian Railway News: जगदलपुर के KK रेललाइन पर गहराया भूस्खलन का संकट, Night Express और पैसेंजर ट्रेनों का मार्ग बदला
- CG Road Accident: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 9 मवेशियों की दर्दनाक मौत
- महासमुंद में नशा माफिया पर शिकंजा: 9 गिरफ्तार, भारी मात्रा में कफ सिरप-टैबलेट जब्त…
- आरंग में सनसनी: पुल से कूदने की सूचना के बीच महानदी से मिली अज्ञात महिला की लाश…
- CG Liquor Scam: 3200 करोड़ के घोटाले में 28 आबकारी अधिकारी गिरफ्तार होंगे, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका…