
राजिम:- बाल दिवस के अवसर में दिनांक 14 नवंबर 2022 को जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष आदरणीय श्री योगेश साहू जी एवं श्री दीपक साहू (जनपद सदस्य फिंगेश्वर) द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कुम्ही एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्ही का आकस्मिक अवलोकन किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला कुम्ही के शाला भवन की जर्जर एवं शौचालय की वास्तविक स्थिति का मुआयना किया साथ ही साथ पूर्व माध्यमिक शाला कुम्ही के स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया व स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किए भोजन पश्चात मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की दोंनो जनपद सदस्यों ने प्रशंसा किये। (District on the occasion of Children’s Day)
बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा किये गए प्रेणादायक कार्यो को बताते हुए उसके जीवनी पर प्रकाश डाले तथा बच्चों के साथ बाल दिवस कार्यक्रम मनाये कार्यक्रम के अंतिम में बच्चों को अपने हाथों से प्रसाद व मिठाई का वितरण किए तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किये।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुम्ही के सरपंच आदरणीय श्री खेम सिंह ध्रुव जी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण एवं गांव के गणमान्य नागरिक व माध्यमिक व प्राथमिक शाला दोनों संस्था के प्रधानपाठक व सभी शिक्षक उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किये। (District on the occasion of Children’s Day)
read more- पीएम किसान कल्याण योजना का लेना है लाभ तो जल्द ही 31 नवम्बर के पहले करा लें ये काम…
- दुर्ग में स्कूटी हादसा: मां और डेढ़ साल की बेटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मौत…
- Maithili Thakur Bihar Elections 2025: वर्ल्ड फेम से राजनीति तक, खादी की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर अब बिहार चुनाव 2025 में उतारने की तैयारी में…
- CG News : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से 8 वर्षीय बच्चे की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मातम…
- मावली माता की डोली विदाई के साथ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा संपन्न, भक्ति और परंपरा में डूबा जगदलपुर…
- रायपुर: अब सफाईकर्मियों को करनी होगी 8 घंटे की ड्यूटी, नगर निगम लागू करेगा सेंट्रलाइज्ड ठेका सिस्टम…