
ग्राम शारदापुर ई में सालाना उर्स शरीफ कार्यक्रम 27 से चालु आज नामचीन कव्वाल मे होगा मुकाबला समापन शामिल होगे श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद व जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम अतिथि के रूप में होंगे शामिल.(The annual Urs Sharif program)
प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शारदापुर ई में हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स शरीफ कार्यक्रम तीन दिनों तक आयोजित किया जा रहा है । इसकी शुरुआत 27 मई से चादर संदल के साथ हो गया है 28 और 29 मई को शानदार मुकाबला कववाली होगा.
read also-छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ सरगुजा के जिला अध्यक्ष बने आरडी माथुर
कमेटी के अध्यक्ष कलीम मोहम्मद खान ने उर्स के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन चादर व संदल पोशी का आयोजन किया गया है 28 एवं 29 मई को देश में जाने-माने कव्वाल प्रस्तुति देंगे। चादर व संदल पोशी के मौके पर शाम चार बजे जुलूस निकाल चादर संदल की रस्म अदाई की गई रात में यहां उल्मा ए दीन की तकरीर की गई कव्वाली के आयोजन के पहले दुसरे दिन बच्चा शाहरुख साबरी गया बिहार एवं सनम वारसी मुरादाबाद युपी के बीच कव्वाली का रोचक मुकाबला होगा।
उर्स कार्यक्रम के संचालन के लिए को युवा और तेजतर्रार है कलीम मोहम्मद खान गौरीपुर रनहत को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम शारदापुर ई की सरपंच श्यामपति प्रतापपुर के निशांत गुप्ता लतीफ खान राजा खान अतिथि के रुप मे शामिल होगे अध्यक्ष कलीम खान ने अधिक से अधिक लोगो शामिल होने का आग्रह किया है.(The annual Urs Sharif program)