Sexual Harassment of Female Player-‘मेरे साथ सोकर बीवी वाली फिलिंग दो, नहीं तो करियर बर्बाद…’,हेड कोच ने दी महिला खिलाड़ी को धमकी

नई दिल्ली- भारतीय साइकिल टीम के नेशनल हेड कोच RK शर्मा पर एक महिला खिलाड़ी ने बड़ा आरोप लगाया है। महिला खिलाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि हेड कोच RK शर्मा उसे गलत नजर से देखता है। इतना ही नहीं कोच उससे शादी करने का दबाव भी बना रहा है। महिला खिलाड़ी का आरोप है की हेड कोच ने उसे धमकी दी है कि अगर महिला उससे शादी नहीं करेगी तो वो (हेड कोच) उसका करियर बर्बाद कर देगा.(Sexual Harassment of Female Player)
Read More :बच्ची ने होमवर्क नहीं किया तो हाथ-पैर बांधकर तपती दोपहरी में छत पर छोड़ दिया, तड़पती रही मासूम
शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं कोच
मिली जानकारी के अनुसार, साइकिल टीम की महिला खिलाड़ी ने शिकायत में कहा है कि ‘कोच आरके शर्मा मेरे साथ सोना चाहते हैं। वे मेरे कमरे में जबरदस्ती घुस आए। वे चाहते थे कि मुझे ट्रेनिंग के बाद मसाज भी दें। वह मेरे साथ शारिरिक संबंध बनाना चाहते थे। यह सब स्लोवेनिया में चल रहे कैंप के दौरान हुआ।’
मेरे साथ सोकर बीवी वाली फीलिंग दो, शादी का दबाव बना रहे
एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार महिला खिलाड़ी ने हेड कोच की शिकायत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को ई-मेल के जरिए दी है। इसमें कहा गया है कि शर्मा मुझसे शादी करना चाहते हैं। वह मुझे अपनी बीवी बनने का दबाव डाल रहे। उन्होंने धमकी दी है कि मेरे साथ सोकर बीवी वाली फीलिंग दो नहीं तो करियर बर्बाद कर दूंगा। यह सब स्लोवेनिया में चल रहे कैंप में हुआ। जब मैंने बात नहीं मानी और भारत आने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा। इसके बाद उन्होंने मेरे परिवार को फोन किया। उन्होंने मेरे पैरेंट्स से कहा कि इस खेल में कोई फ्यूचर नहीं है। मुझसे शादी करने की इच्छा भी उन्होंने पैरेंट्स के सामने जताई।
Read More :ख़ुशख़बरी-किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 17 फसलों की बढ़ाई गयी MSP
महिला खिलाड़ी को वापस भारत बुलाया गया
महिला खिलाड़ी की शिकायत के बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कोच के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार कोच शर्मा इन दिनों स्लोवेनिया में ही हैं। दरअसल, 14 जून को साइकिल प्रतियोगिता
वहां होनी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। शर्मा इन खिलाड़ियों को कोच कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और साइकिल फेडरेशन के दोनों के पास की गई है। इस पूरे मामले के बाद महिला खिलाड़ी को वापस भारत लाया गया है.
शर्मा का कांट्रेक्ट खत्म
बता दें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने आरके शर्मा का कांट्रेक्ट रद्द कर दिया है और उनके खिलाफ अगर आरोप साबित हुए तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सभी टीम मेंबर्स, जिनमें शर्मा भी शामिल हैं, को भारत आने को कहा है। शर्मा को पांच सदस्यों वाली जांच टीम के सामने अपना पक्ष रखना होगा.(Harassment of Female Player)