
प्रतापपुर- ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग एक बार फिर विवादों में फंसता नजर आ रहा है यहां जल संसाधन विभाग में पदस्थ अशोक कुमार ज्योतिषी , सहायक अभियंता को प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , उप संभाग प्रतापपुर पदस्थ करने के संबंध सरगुजा संभाग आयुक्त ने आदेश क्रमांक 468 / स्था 0 / न 0 क्र0-164 / 2022 अम्बिकापुर 27 अप्रैल को अशोक कुमार ज्योतिषी , सहायक अभियंता , कार्यालय जनपद पंचायत अम्बिकापुर जिला – सरगुजा को आगामी आदेश पर्यन्त प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , उप संभाग प्रतापपुर के पद पर कार्यालय जनपद पंचायत प्रतापपुर जिला सूरजपुर में पदस्थ किया गया है.(Sub-divisional officer)
छत्तीसगढ़ शासन , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय , दाऊ कल्याण सिंह भवन , रायपुर का ज्ञापन क्रमांक 3639 / ग्रा ० यां 0 से 0 / वि 0 आ 0 का 0 / 2008 रायपुर दिनांक 27.09.2008 ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख है कि उच्च न्यायालय के द्वारा प्रकरण डब्ल्यू ० पी ० क्रमांक 1000/2006 एवं अन्य के निर्णय में यह निर्देश दिए गए हैं कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में अन्य विभागों के अभियंताओं को वरिष्ठ पदो पर प्रभारी नहीं बनाया जावे तथा विभागीय अभियंताओं में से ही वरिष्ठ को प्रभार दया जावे.
read also-No Interview for Government Jobs-अब सरकारी नौकरी के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू! सीएम ने बड़ा फैसला
उल्लेखनीय है कि अशोक कुमार ज्योतिषी मूलतः जल संसाधन विभाग के कर्मचारी हैं ऐसी स्थिति में ज्योतिषी को उप संभाग प्रतापपुर का प्रभार दिया जाना नियम विरुद्ध है साथ ही उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के विपरीत है । सरगुजा संभाग के कमिश्नर के हिसाब से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग प्रतापपुर में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है हो गई है आखिर एक ही भाग में 3 -3 अधिकारियों की पदस्थापना कई सवालों को प्रश्न खड़ा करता है.(Sub-divisional officer)
read also-डीएसपी सुनेंगे जनता की समस्या हर शनिवार थाना क्षेत्र मे लगेगा जनदर्शन