RAIPUR BREAKING: दाल मिल के मालिक ने किया, श्रमिक के मौत से खिलवाड़, सड़क हादसे की आड़ में मिल दुर्घटना को छुपाने का आरोप…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक मिल में काम करने वाले श्रमिक की मौत को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना काम के दौरान हुई, लेकिन मिल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस ने इसे “सड़क हादसा” बता दिया। इस पूरे मामले में प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। READ ALSO :सुरक्षा पर सवाल: रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील वीडियो पोस्ट कर मचाई सनसनी, जब पुलिस ही न हो महफूज़, कौन करेगा हिफाज़त? रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक!
क्या है मामला?
सूत्रों के मुताबिक, मृतक श्रमिक तमेश्वर देशलाहरे, उम्र 45 प्रतिदिन की तरह रिंग रोड नं-2 स्थित बजरंग दाल मिल में काम करने गया था। लेकिन शाम को परिवार को सूचना दी गई कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। परिजनों को न तो हादसे की जगह दिखाई गई और न ही सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए। READ ALSO :CG Crime: घर में थी लड़की अकेली, उपसरपंच ने हत्या की धमकी देकर किया रेप…
प्रशासन और पुलिस की भूमिका संदिग्ध
स्थानीय पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। बिना जांच के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और FIR में ‘एक्सीडेंट’ का कारण लिखा गया। जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई। READ ALSO :CG Police Transfer: 24 थाना प्रभारियों का हुआ फेरबदल, SSP ने किया जारी, देखे लिस्ट…
सामाजिक संगठनों ने की जांच की मांग
स्थानीय मजदूर संघ और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। READ ALSO :CG News: स्कूल के लेडिस वाशरूम में गुरूजी बनाते थे मोबाइल से वीडियो, पढ़े पूरी खबर…