
प्रतापपुर / शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिह टेकाम अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर शुक्रवार से आए हुए है आज सुबह सुबह प्रतापपुर खोरमा स्थित प्री मेट्रिक व पोस्ट मेट्रीक कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण करने पहुच गए और बच्चों से मिल उनका समस्या जाना वहां निरिक्षण के दौरान बच्चों के लिए लगाया गया वाटर आरो सिस्टम बंद होने से जमकर नाराजगी जताई और वहीं से तत्काल सहायक आयुक्त सुरजपुर को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई व मौके पर आकर समस्या निराकरण को आदेश दिए

वही सोनगरा एक कार्यक्रम मे जाने कै दौरान अचानक पोड़ी मोड़ से कैवरा पंडो पारा की ओर अपना वाहन मोड़ दिए और छात्रावास का औचक निरीक्षण कर दिया जहां छात्रावास अधिक्षिका ममता आयाम अनुपस्थित पाई गए जो गंभीर लापरवाही सामने आई है जहां एक ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लगातार छात्रावासो का निरीक्षण करने का आदेश दे रहे है तो यही यहाँ सूरजपुर जिले मे इस प्रकार लापरवाही जिले के सहायक आयुक्त का साफ नजर आ रहा है