छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
बलौदाबाजार :- आबकारी विभाग के नाक के नीचे चल रही शराब की गोरखधंधा, साथ ही पलारी पुलिस की दिख रही निष्क्रियता……..

पलारी :- बलौदाबाजार जिला के सभी क्षेत्रों में आबकारी विभाग की चल रहा शराब का गोरखधंधा इसी क्रम में पलारी ब्लाक में लगातार शराब तस्करी करने के मामले सामने आते ही रहते है। लेकिन इसमें आबकारी विभाग भी संलिप्त दिख रहे हैं।
और शराब कोचियों के हौसले भी बुलंद होते नजर आ रहे है वही शराब दुकान के सामने शराब कोचियों से जानकारी लेने पर कहा पलारी देशी शराब दुकान से 100 पव्वा प्रिंट रेट से 10 रुपया अधिक रेट में ले जा रहे शराब बेचने के लिए और शराब दुकान में ओवर रेट को लेकर भी शराब प्रेमियों भी आक्रोश में है। साथ ही पलारी पुलिस की निष्क्रिय दिखने को मिल रही है जिससे शराब तस्करों के हौसले बुलंद है अब देखना यह है कि आबकारी विभाग कब तक कार्यवाही करते है।