क्लास रूम में खर्राटे ले-ले कर सो रहे टीचर,गंदगी-कचड़े के बीच लंच कर रहे बच्चे,विद्यालय की कुव्यवस्था का वीडियो वायरल

बिहार की लचर शिक्षा व्यवस्था की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मामला वैशाली के देशरी प्रखंड क्षेत्र की है, जहां के भिखनपुरा मध्य विद्यालय के एक शिक्षक का क्लास में सोने का वीडियो सोशल वायरल पर तेजी से वायरल हो रहा है.और तो और गंदगी व कचड़े के बीच बच्चे मध्यान भोजन कर रहे हैं.(Teacher sleeping snoring in)
स्कूल के क्लास रूम में सोने का वीडियो वायरल
वीडियो 25 जुलाई का बताया जा रहा है जिसमें विद्यालय के शिक्षक मिथलेश कुमार क्लास रूम में ही सोए हुए है तो बच्चे गंदी जगह पर ही खाना खाते दिख रहें हैं. हालांकि आरोपी शिक्षक मिथलेश कुमार ने बताया कि उनकी तबियत खराब थी जिसके कारण वह क्लास रूम में सो गए थे.
तबियत खराब होने पर सो गए शिक्षक
वहीं, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने शिक्षक का बचाव करते हुए कहा कि तबियत खराब होने पर शिक्षक सो गए थे, जिसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण भेजे जाने की बात कही है, जिसका जवाब देने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया की यह विद्यालय अक्सर सुर्खियों में रहता है और इससे पहले भी विद्यालय में ऑर्केस्ट्रा के आयोजन का वीडियो वायरल हुआ था.(Teacher sleeping snoring in)
विद्यालय की कुव्यवस्था का वीडियो वायरल
ऐसे में एक बार फिर इस विद्यालय के एक शिक्षक और विद्यालय की कुव्यवस्था का वीडियो बाजार सब्जी लेने गई 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ चलती कार में 7 युवकों ने किया गैंगरेप, दुष्कर्म कर फक दिया सड़क परहो रहा है. लिहाजा देखना होगा कि इस मामले में विभाग क्या कार्रवाई करती है या सिर्फ मामले की लीपा-पोती करने में विद्यालय प्रशासन और विभाग जुट गया है.