CG NEWS: बस्ती में हुए बेजा कब्जा को कराया खाली, बड़े पैमाने पर किया था कब्जा, जाने पूरा मामला

The encroachment in the: भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग की टीम ने गुरुवार को सूर्या नगर बस्ती में हुए बेजा कब्जा को खाली कराया। बीएसपी की टीम ने पाया कि भिलाई निगम के पूर्व पार्षद नरेश कोठारी और अन्य लोगों ने यहां बड़े पैमाने पर कब्जा किया था। उसने बाहर से आए मजदूर वर्ग के लोगों को औने-पौने दाम में जमीन बेचकर पूरी बस्ती बसा दी थी। बीएसपी ने पूरी बस्ती को जेसीबी चलाकर जमीदोज कर दिया।
The encroachment in the: भिलाई स्टील प्लांट की टीम मरोदा क्षेत्र में सूर्या नगर बस्ती कार्रवाई करने पहुंची थी। उन्होंने यहां नाला के दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर 1.25 करोड़ रुपए कीमत की लगभग 10,000 वर्ग फीट जमीन को कब्जामुक्त कराया। इस जमीन में नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद नरेश कोठारी और अन्य लोगों ने कब्जा कर सीमेंट पोल बनाने की फैक्ट्री संचालित की थी।
The encroachment in the: बीएसपी और रिसाली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजदूगी में तीन जेसीबी मशीन चलाकर पूरे निर्माण को जमीदोज कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन 100 से अधिक संख्या में तैनात पुलिस बल ने उनके विरोध को दबा दिया।
The encroachment in the: गरीब मजदूरों ने लगाई गुहार, कहा- हो गए बेघर
इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग बेघर हो गए। उन्होंने बताया कि वो लोग दूसरे राज्य से यहां रोजी मजदूरी करने आए हैं। नरेश कोठारी ने इस जमीन को अपना बताते हुए उन्हें जमीन बेची थी। इसके बाद उन्होंने यहां अपनी पूरी जमा पूंजी लगाकर मकान बनाया था। वे अब आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।इन लोगों ने किया था बेजा कब्जा
बीएसपी जमीन पर पूर्व पार्षद नरेश कोठारी के साथ ही जहीर खान, अजय सिंह, मिली, जितेंद्र कुमार, काशीराम जोशी, लक्ष्मी सूर्यवंशी, राजकिशोर गिरी ने कब्जा किया हुआ था। इन सभी के खिलाफ संपदा न्यायालय की ओर से कार्रवाई की गई।
READ ALSO-BREAKING NEWS: एक बार फिर आधे शहर में पांच घंटे के लिए बिजली गुल, जाने पूरी खबर
- Karwa Chauth 2025: क्या कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत? जानिए नियम, विधि और धार्मिक महत्व…
- मुआवजा कटौती पर किसानों का फूटा गुस्सा : हजारों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, आत्मदाह की कोशिश, उचित मुआवजे की चेतावनी पर अड़े…
- रायपुर में सनसनी: नर्स प्रियंका दास की चाकू से हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव…
- भिलाई में सनसनी: थाने से 200 मीटर दूर नाले में मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है…
- चलती स्कॉर्पियो पर युवती ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा चालान…