
गरियाबंद: नगर के प्रतिष्ठित जुपिटर पब्लिक स्कूल स्कूल में शनिवार को ग्रीन-डे का आयोजन किया गया। जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पर्यावरण से संबंधित गीत, भाषण कविता का कार्यक्रम रखा गया। अधिकतर बच्चे हरे रंग के कपड़े पहनकर आये, जो काफी आकर्षक लग रहे थे। कार्यक्रम में पालक समिति एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित हुए। स्कूल के संचालक जितेंद्र साहू ने पौधा लगाकर बच्चों को पौधरोपण का महत्त्व बताया। स्कूल के हर एक बच्चे ने एक-एक पौध लगाया और स्वयं द्वारा लगाए पौधे की देखरेख की शपथ ली।
पौधारोपण के बाद पर्यावरण विषय पर आयोजित पोस्टर लेखन प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों को स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया गया। सभी अतिथियों ने बच्चों की तारीफ करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान क्रमसः कक्षा नर्सरी से प्रथम आण्विक पहाड़िया द्वितीय ख़ुश्मित साहू, पी.पी.-I से प्रथम मायरा साहू द्वितीय आयुषी साहू तृतीय रोली सिन्हा, पी.पी.-II से युगांश साहू द्वितीय डेनिश साहू, क्लास प्रथम से हर्षिता साहू द्वितीय तुषिका साहू, क्लास दूसरी से प्रथम भूमि पटेल द्वितीय हिमांशी, क्लास तीसरी प्रथम मुकुंद साहू, जानवी टंडन, चौथी से प्रथम रुचि साहू द्वितीय समीक्षा साहू, कक्षा पांचवी से प्रथम प्रियल द्वितीय निकेतन साहू ने प्राप्त किया।
वही मीडिल स्कूल के कक्षा छटवीं से प्रज्ञा शुक्ला एवं सातवी से प्रथम स्थान मयंक ध्रुव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में अभिभावक गण श्रीमती अदिति पहाड़िया, श्रीमती हिरेश्वरी साहू, श्रीमती प्रभा मार्कण्डेय, श्रीमती लीलेश्वरी, श्रीमती वर्मा टीचर्स सुश्री जनकलाली शुक्ला, भगवती मांडले, उपासना यादव, रूपा साहू,रूपेश्वरी साहू, ओमलता साहू, प्रियंका साहू, धनेश्वरी मार्कण्डेय, रश्मि साहू,टुकेश्वरी साहू, श्रीमती दुलेश्वरि साहू, श्रीमती मार्कण्डेय, दिव्या ध्रुव, किशन साहू, मोहनी दीदी, धनेश्वरी दीदी मौजूद थे।