
दुर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस हैं इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम में पूर्व एल्डरमैन प्रतीक उमरे के द्वारा इस दिन जिला चिकित्सालय दुर्ग में जन्म लेने वाले जितने बच्चे होंगे सभी को चांदी के सिक्कों का वितरण किया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व एल्डरमैन एवं भाजपा नेता प्रतीक उमरे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर भाजपा पार्टी के लोग एवं उनके द्वारा 17 सितंबर को दुर्ग जिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाले बच्चों को चांदी के सिक्कों का वितरण किया जाएगा और विभिन्न आयोजन प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर किए जाएंगे।
गौरतलब है कि प्रतीक उमरे द्वारा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर लोगों को गिफ्ट में उपहार दिए जाते रहे हैं और इसी कड़ी में एक बार फिर आगामी 17 सितंबर को जन्मे बच्चों को चांदी के सिक्कों का वितरण किया जाएगा।