
18 अप्रैल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन टीम के जवानों, पोमकेन गट्टा (जनवरी) के पोस्ट पार्टी कर्मियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मौजा हचबोदी वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। पुलिस सहायता केंद्र गट्टा (जनवरी) क्षेत्र से इसे गिरफ्तार किया गया। वह 2015 से गट्टा दलम से जुड़े थे और सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। 28 अप्रैल 2022 को वह नक्सल दलम छोड़कर घर से ही नक्सल विरोधी गतिविधियां कर रहा था।
उस पर पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला करने, आगजनी करने, पुलिसकर्मियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने, डकैती आदि जैसे 23 संगीन अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है। इसमें 12 मुठभेड़, 2 पुलिसकर्मियों समेत 8 हत्याएं, 2 आगजनी और 1 डकैती शामिल है। उन्होंने धुलेपल्ली 2020, कोडूर-2020, टेकामेट्टा-2021, गोरगुट्टा-2021, गुंडरवाही एम्बुश-2020 में भाग लिया। महाराष्ट्र सरकार ने उस पर कुल 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है और नक्सलियों से अपील की है कि वे नक्सलवाद की हिंसक चाट छोड़ दें और आत्मसमर्पण कर सम्मानित जीवन व्यतीत करें।
खबरें और भी…
- “धमतरी में प्लेटिना बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 1.5 किलो गांजा और बाइक जब्त की”…
- “लगातार बारिश से रायगढ़ में केलो डैम के 4 गेट खोले गए, नदी का जलस्तर बढ़ा, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित”…
- “जांजगीर-चांपा में घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू और छोड़ा क्रोकोडायल पार्क में”…
- मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी घमासान: दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर बस्तर उपेक्षा का लगाया आरोप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दिया पलटवार…
- बिलासपुर में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: 44 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, हाईकोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाल व्यवस्था पर सुनवाई…