Oscar Award 2023: RRR का जलवा, जीता Natu-Natu ने बेस्ट ओरिजनल सांग का अवार्ड…

ऑस्कर्स (Oscars 2023) में भारत का डंका बज चुका है. लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं. ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. इस साल डॉयरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म थी. साथ ही शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
ऑस्कर्स 2023 (Oscars 2023) में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स फिल्म को खूब प्यार दिया जा रहा है. दीपिका पादुकोण ( इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर पहुंची हैं. उनके लुक के भी खूब चर्चे हो रहे हैं.
बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग
बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का Oscar Award RRR के गाने नाटू नाटू ने जीतकर इतिहास रच दिया है. म्यूजिक कम्पोजर एम एम कीरवानी ने अपनी मजेदार स्पीच से सभी का दिल खुश कर दिया. इस गाने का नाम के जीतने का नाम सुनते ही पूरा डोल्बी थिएटर खुशी से झूम उठा.
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) जीतने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने खुशी जाहिर की है. ये भारत का पहला ऑस्कर है जो इस कैटेगरी में दिया गया है. गुनीत ने सभी का आभार जताते हुए महिलाओं को सपने देखने का मैसेज दिया है.
ख़बरें और भी…
- CG NEWS: पैसों की वसूली और लापरवाही के आरोप में पाण्डुका TI निलंबित…
- स्कूल में बेहोश हुई छात्रा ने खाया जहर, अस्पताल में हुआ खुलासा…
- छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल: 25 SI को मिली TI पद पर पदोन्नति, DGP अरुण देव गौतम ने जारी किया आदेश…
- आबकारी विभाग की बदनामी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : मंत्री लखनलाल देवांगन…
- सूरजपुर में 35 हाथियों का दल गांव में घुसा, फसलों को नुकसान – दहशत में ग्रामीण…