
परमधाम समिति को सौंपी सहयोग राशि, समिति ने जताया आभार
अपने पिताजी स्व. कांशीप्रसाद अग्रवाल की स्मृति में पाँच लाख का चेक किया प्रदान
नवापारा नगर :- नगर अग्रवाल समाज के प्रमुख अशोक कुमार जी अग्रवाल (देवरी वाले दाऊजी) ने स्थानीय मुक्तिधाम के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य से प्रभावित होकर परमधाम समिति नवापारा राजिम को पाँच लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है। इस संबंध में संस्था के वरिष्ठ सदस्य भागचंद बंगानी ने जानकारी दी है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व अग्रवाल जी ने उनसे मुक्तिधाम के विकास हेतु उक्त राशि देने की अपनी इच्छा से अवगत कराया था। पश्चात् बंगानी ने इसकी चर्चा संस्था के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बसंत झाबक एवं कोषाध्यक्ष सतीश बोथरा से की।
उक्त चारों पदाधिकारियों ने इसे एक नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए स्थानीय मुक्तिधाम का निरीक्षण कर निर्णय लिया कि उक्त स्थल पर लगभग 700 वर्गफिट का एक नवीन हॉल, श्रद्धांजली सभा स्थल (खुला) का निर्माण कराया जावे एवं इसकी जानकारी श्री अग्रवाल जी को दी जावे। अग्रवाल जी ने संस्था पर विश्वास जताते हुए तुरंत अपने पूज्य पिताजी स्व.श्री कांशीप्रसाद जी अग्रवाल की स्मृति में पाँच लाख का चेक प्रदान कर दिया। परमधाम समिति ने अशोक कुमार जी अग्रवाल, श्रीमती चंद्रलेखा अग्रवाल, श्रीमती रुपाली अग्रवाल एवं परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके परिवार के सुखद दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की है। स्मरणीय है कि अग्रवाल जी ने इसी क्रम में पांच लाख रुपये की सहयोग राशि नारायण सेवा संस्थान, जयपुर को भी दिया है।
संस्था के भागचंद बंगानी एवं सतीश बोथरा ने बताया कि प्राईवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत परमधाम समिति को स्थानीय नगर पालिका द्वारा मुक्तिधाम के विकास एवं सौन्दर्यीकरण का दायित्व दिया गया है। इस कार्य में समिति को स्थानीय नागरिकों एवं विभिन्न समाज द्वारा निरन्तर आर्थिक सहयोग नगद राशि एवं निर्माण सामग्री के रुप में प्राप्त हो रहा है। बाहर से आने वाले अनेक नागरिकों द्वारा भी समिति को दान राशि प्राप्त हो रही है। संस्था द्वारा प्रयास किया जाता है कि प्राप्त राशि का पूरा सदुपयोग हो। प्रतिवर्ष संस्था के आय-व्यय का चार्टर्ड एकान्टेन्ट विवेक झाबक द्वारा अंकेक्षण किया जाता है। वर्ष 2020-21 तक का ऑडिट पूर्ण हो चुका है।
समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही समिति का चुनाव होना है जिसमें बहुत सी और भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर कार्ययोजना की जानकारी लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
समिति के सचिव पं. ब्रम्हदत्त शर्मा ने बताया कि परमधाम समिति एक पंजीकृत संस्था है एवं समिति द्वारा मुक्तिधाम में सुझाव एवं शिकायत पुस्तिका रखी गई है । साथ ही शवदाह के दौरान स्वेच्छानुदान हेतु एक थाली घुमाई जाती है जिसमें आई हुई राशि को उपयोग मुक्तिधाम के विकास के लिए किया जाता है।
समिति के उपाध्यक्ष बसंत झाबक ने बताया कि किसी भी प्रकार की सहयोग राशि देने के लिए समिति के कोषाध्यक्ष सतीश बोथरा एवं सहसचिव श्री भागचंद बंगानी से संपर्क कर राशि प्रदान कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। ज्ञात रहे कि इसके पूर्व भी विजय कुमार, राजकुमार, वीर राज बोथरा द्वारा पूर्व में बैठक हॉल के निर्माण हेतु 1 लाख 11 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई थी। साथ ही नगर के कई दानदाताओं द्वारा समय-समय पर बड़ी सहयोग राशि प्रदान की गई है जिसका उल्लेख दानदाता सूची में है। सामाजिक तौर पर कंसारी समाज एवं सोनकर समाज ने भी सहयोग राशि प्रदान की है।