कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, रायपुर सहित प्रदेश में बदला मौसम…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को जमकर बारिश हुई है। राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रायपुर और आस-पास के इलाकों में सुबह से बदल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटो में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।