पंचायत चुनाव के बाद स्कूलों को खोलते ही बाथरूम से लेकर क्लासरूम तक, सिर्फ कंडोम ही कंडोम नारायणपुर के स्कूल का नजारा देखकर उड़ गए लोगों के होश

उत्तर दिनाजपुर: इस समय की एक खबर प्रकाश में सामने आई है। बता दे की पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद सभी स्कूलों के छात्रों के लिए खोल दिए गए हैं। लेकिन पंचायत चुनाव के बाद उत्तर दिनाजपुर चोपड़ा ब्लॉक के नारायणपुर एफपी स्कूल का नजरा देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। जी हां यहां बाथरूम से लेकर क्लासरूम तक सिर्फ कंडोम ही कंडोम बिखरे पड़े हैं। हैरानी की बात तो ये है
कि पंचायत चुनाव के बाद स्कूल बंद था। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसने पूरे स्कूल में कंडोम फैलाए हैं?बता दे की स्कूल खुलने ही शिक्षकों और अभिभावकों ने जो देखा, उससे वे हैरान रह गए हैं। उनकी शिकायत है कि स्कूल खत्म होने के बाद बाहरी लोग बाहर घूमते हैं। स्थानीय निवासियों ने यह भी शिकायत की कि नशे में धुत लोग पंचिल टॉप के अंदर घुस आए। उनका कहना है कि अगर पुलिस गश्त करे तो इन गतिविधियों पर रोक लग सकती है।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। स्कूल के शिक्षक मोहम्मद फैरूद्दीन ने बताया कि आज सुबह स्कूल खुलने के बाद उन्होंने यह नजारा देखा।उन्होंने कहा कि ”बाथरूम में भी यही स्थिति है, जबकि स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ है।” शिक्षक ने बताया कि प्रधानाध्यापक अभी विद्यालय नहीं आए हैं। उसे सब कुछ बता दिया गया है। शिक्षक ने टिप्पणी की कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि हाल में बंगाल में पंचायत चुनाव हुए हैं और पंचायत चुनाव में मतदान के लिए स्कूलों के परिसरों का इस्तेमाल किया गया था और स्कूलों के इस हाल से अभिभावक और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पहले ही चुनावी हिंसा में सैंकड़ों स्कूलों को नुकसान पहुंचा था।
इस बाबत स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य सचिवालय नबान्न को रिपोर्ट भेजी थी। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि मतदान के दौरान स्कूल परिसर को काफी नुकसान पहुंचा है। टेबल-बेंच से लेकर बाथरूम के पैन तक टूट-फूट गए हैं।