
उर्फी जावेद तरह उनकी छोटी बहन डॉली जावेद भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं. डॉली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार बोल्ड ड्रेस पहनकर तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन कपड़ों की वजह से उर्फी की तरह डॉली भी अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन बेबाक डॉली भी चुप नहीं रहीं और ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है.
https://www.instagram.com/p/CcIsa7upico/?utm_source=ig_web_copy_link
लेटेस्ट तस्वीरें बनीं वजह
डॉली ने इंस्टाग्राम पर सफेद रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर हाल ही में तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में डॉली की ड्रेस का गला इतना ज्यादा डीप है कि उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा है. डॉली की यही ड्रेस ट्रोलर्स को पसंद नहीं आई वो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.
कुछ ने लुटाया प्यार तो कुछ कर रहे ट्रोल
डॉली ने जैसे ही सोशल मीडिया पर सफेद ड्रेस में तस्वीरें शेयर की तो लोग जमकर कमेंट्स करने लगे. कुछ यूजर्स डॉली की खूबसूरती की तारीफ करने लगे तो कुछ उन्हें उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल करने लगे. एक ट्रोलर ने डॉली की इस तस्वीर पर कमेंट किया- ‘रमजान का कोई एहतराम करना नहीं आता तुम्हें.’ इसके जवाब में डॉली ने कहा- ‘मुझे अगर नहीं आता तो तुमको कौन सा आता है? इंस्टा चलाना बंद करो और फोन रखो. कुरान पढ़ो और नमाज रोज करो.’

उर्फी जावेद की 5 बहनें हैं. जिसमें डॉली जावेद तीसरे नंबर की हैं. डॉली महज 20 साल की हैं और एक ब्लॉगर हैं. उर्फी की तरह ही डॉली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अलग-अलग पोज की तस्वीरें शेयर कर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ा देती हैं.






