भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि‘‘ के तहत प्रेरणा संवाद कार्यक्रम का शासकीय कन्या स्कूल प्रतापपुर में किया गया आयोजन

प्रतापपुर/ भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि‘‘ के तहत प्रेरणा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रतापपुर शासकीय कन्या स्कूल (टी) में आयोजन किया गया युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संवेदीकरण करने,उनके व्यक्तित्व विकास,गुरुजनों व छात्रों से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से ‘‘भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि‘‘ जिला प्रशासन सुरजपुर द्वारा अभिनव पहल के तहत आज प्रतापपुर कन्या स्कूल में छत्राओं का प्रेरणा संवाद का कार्यक्रम रखा गया। इसके माध्यम से आज सूरजपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने सीधे छात्र- छात्राओं से संवाद स्थापित किया आपको बता दे कि जिले के युवाओं को कैरियर के प्रति जागरूक करने,उनको प्रेरित करने भविष्य की संभावनाओं को तलाशने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि कार्यक्रम की शुरुआत की गई है इस दौरान आज जिले के प्रतापपुर के कन्या स्कूल में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया इस दौरान बच्चे जिले के कलेक्टर से रूबरू होकर काफी उत्साहित हुवे । इस दौरान उनके जिला पंचायत सीईओ राहुल देव गुप्ता एस डी एम दिपीका नेताम जनपद सीईओ निजामुद्दीन सहीत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.