
कांकेर: भानुप्रतापपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक पोते ने अंधविश्वास में अपने दादा की ब्लेड से गला अंधविश्वास के नाम पर अपने ही अपने की हत्या कर देते हैं. अंधविश्वास, झूठे धार्मिक विश्वास, या टोने-टोटकों के नाम पर व्यक्ति किसी की जान लेने से पहले ज़रा भी नहीं सोचता. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानुप्रतापपुर से मामला सामने आया है. यहाँ एक पोते ने अंधविश्वास में अपने दादा की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी. READ ALSO :शराब घोटाला: ED ने चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया पेश, करोड़ो का है आरोप…
CG CRIME मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के भैंसमुंडी गांव का है. आरोपी की पहचान कने सिंग कांगे के रूप में हुई है. मृतक का नाम श्यामलाल है. कने सिंग कांगे मृतक का पोता है. पोते ने बेरहमी से दादा की ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. और ह्त्या के बाद फरार हो गया. READ ALSO :शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…
CG CRIME जानकारी के मुताबिक़, आरोपी कने सिंग कांगे की 6 साल पहले शादी हुईं थी. शादी के सालों बाद भी उसे कोई संतान नहीं हुई थी. जिसका जिम्मेदार वो अपने दादा को मानता था. उसे शक था उसके दादा ने उसपर जादू टोना किया है. काले जादू के कारण उसे कोई बच्चा नहीं हो रहा है. बस इसी अन्धविश्वास के चलते उसने अपने दादा की क़त्ल कर दी. घटना के दिन श्मामलाल मुर्गियों की बाड़ी की रखवाली कर रहा था. तभी पोता पंहुचा और दादा का मुंह दबाया और उसके बाद ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. READ ALSO :राष्ट्रीय राजमार्ग-130 जम करने पर, रईसजादों की गाड़ियां जब्त, 7 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
CG CRIME दादा श्यामलाल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद आरोपी वहां भाग निकला. श्यामलाल ने मरने से पहले ग्रामीणों को बताया कि कने सिंग कांगे उस पर हमला किया. घटना के सूचना पुलिस को दी गयी सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी की तलाश शुरू की गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गांव से करीब 1 किमी दूर स्थित एक पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया. READ ALSO :CG News: चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, भूपेश बघेल समेत बड़े नेताओं ने किया प्रदर्शन…