
गरियाबंद: आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री के पी खांडे ने अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित जिला स्तर के अधिकारियों से विभागवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में अध्यक्ष श्री खांडे ने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अत्याचार राहत के 21 प्रकरण राशि 16.65 लाख रुपए, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के 01 प्रकरण राशि 2.50 लाख रुपए, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत 02 ग्रामों के 37 कार्यो राशि 80.00 लाख रुपए, विभाग अंतर्गत संचालित 08 अनुसूचित जाति छात्रावास – आश्रम, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत कुल 4746 हितग्राही को पेंशन वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा राज्य योजना अंतर्गत 582 एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत 60 लाभान्वित
हितग्राही तथा पशुधन विभाग द्वारा 36 लाभान्वित हितग्राही, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा लाभान्वित 03 हितग्राही राशि 6.29 लाख एवं अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं के संबंध में समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, सहायक आयुक्त श्री नवीन भगत, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री बी एस पैंकरा, श्री एम. के. पैकरा उपसंचालक कृषि श्री मनोज चन्द्रकार, अनुविभागीय अधिकारी वन एवं अन्य अधिकारी तथा श्री हेमंत सांग, जिलाध्यक्ष सतनामी समाज, सभापति जिला पंचायत मधुबाला रात्रे श्री बलवन बघेल, उपाध्यक्ष जिला सतनामी समाज एवं श्री सुघरमल आड़े, सचिव, देव प्रसाद बघेल, नेमीचंद बंजारे, थनेश्वर बंजारे जिला सतनामी समाज गरियाबंद एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।