
आरंग: स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में बाल पदाधिकारी व कक्षा नायकों का गठन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की वंदना व राजकीय गीत के साथ हुआ विद्यालय की प्राचार्य ने सभी नव चयनित बाल पदाधिकारियों को तिलक व बेच लगाकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और अपने उद्बोधन में कहा कि बाल पदाधिकारी विद्यालय के संचालन की सुव्यवस्थित कड़ी के रूप में होता है इनके सहयोग से विद्यालय का कोई भी आयोजन बड़ी आसानी से संपादित होता है। कभी कोई छोटा नहीं होता और न ही कोई बहुत बड़ा, जिम्मेदारी और उसे पूरी निष्ठा पूर्वक संपादित करने का हुनर ही हमें लोगों की नजरों में बड़ा या छोटा बनाता है। एक अच्छा नागरिक हर पल अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक करता है। आप सभी भी ऐसे ही निष्ठावान और अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें और अपनी प्रगति करते रहे।
बाल पदाधिकारी जिन्हें दायित्व सौंपा गया उसमें शाला नायक – कु. वैभवी देवांगन, उपशाला नायक – चि. आदित्य गुप्ता, सचिव – कु. वर्षा साहू, सह सचिव- चि. हर्ष पटेल, सांस्कृतिक सचिव- कु. प्रेरणा साहू, कु. रोमा साहू , उप सांस्कृतिक सचिव – कु. गायत्री साहू, विज्ञान सचिव – कु. कुसुम सोनकर, कु. हेमाराय, उप विज्ञान सचिव -चि. लक्ष्मण सोनकर, चि. सौरभ साहू,कु. मिली लोधी, क्रीडा सचिव – कु. मानसी सोनकर, कु. तनु बघेल, उप क्रीडा सचिव – कु. दीपिकासाहू , कु. दिशा ठाकुर , स्काउड सचिव – चि. सत्यप्रकाश साहू, चि. हर्षित शुक्ला, उप स्काउड सचिव – चि. जितेन्द्र देवांगन, चि. विनम्र सिंह चन्द्राकर, गाइड सचिव – कु. तृप्ति सोनकर, कु. किशु साहू, उप गाइड सचिव – कु. खुशबू सोनकर, कु. शैलजा धीवर, व्यायाम सचिव – चि. रितिक देवांगन, चि. विनायक चन्द्राकार, अनुशासन सचिव – कु. मिनाक्षी देवांगन, कु. शैली देवांगन, उप अनुशासन सचिव – चि. वैभव निषादराज , प्रार्थना सचिव- कु. तृप्तिबाला बंजारे, उप प्रार्थना सचिव – चि. रिषभ केसरिया, खोयापाया सचिव – कु. डॉली साहू, उप खोयापाया सचिव- कु. चेतना ठेठवार यादव, स्वच्छता सचिव – कु. गरिमा सोनकर, कु. श्रेया साहू , उप स्वच्छता सचिव – कु. यागिनी साहू, रेड क्रास सचिव – चि. आयुष साहू , बैण्ड प्रमुख – चि. मनीष सोनकर, चि. देवेन्द्र साहू सहित के जी वन से 12 वीं तक के कक्षा नायकों व उप कक्षा नायकों को नवीन दायित्व प्रदान किया गया। साथ ही शिक्षक भारती का भी गठन किया गया और सभी दायित्व वान शिक्षकों को अपने प्रभार को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।
बाल पदाधिकारियों के गठन व शपथ ग्रहण समारोह के इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सियाराम सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा,सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान सहित समस्त गुरुजनों ने नव चयनित बाल पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग