जनपद पंचायत प्रतापपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी निवास जर्जर चालीस- पचास वर्ष पुराने भवन मे रहने मजबुर लोक निर्माण विभाग कर चुका विघटित करने का आदेश……

प्रतापपुर / मो. जिसान खान
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने खंडहर हो चुके भवनों से खतरा बना हुआ है। शहर में दर्जनों ऐसे खंडहर भवन हैं जो कई वर्ष पुराने हैं और अब यह इतने जर्जर हो चुके हैं कि कभी भी गिर सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है
ऐसा ही एक भवन है जनपद पंचायत प्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निजामुद्दीन खान का यह भवन चालीस – पचास वर्ष पुराना है लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका निर्माण कराया गया था भवन की स्थिति की बात करें तो दीवारों में कई जगह से दरार आ गया है ऊपर छत में एबीएस सीट कई जगह से टूट गए हैं जिसे त्रिपाल लगाकर ठीक किया गया है उक्त भवन को लोक निर्माण विभाग द्वारा
डिस्मेंटल(विघटित ) करने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन सीईवो आवास नही होने से इसमे रहने को मजबुरी है उक्त भवन के अलावा इस परिसर में और भी ऐसे कई भवन है जो काफी जर्जर हो गए हैं पीडब्ल्यूडी मरम्मत के नाम इन पर पैसा खर्च होना तो बताती है लेकिन दोनों में मरम्मत कभी नहीं होता विद्युत यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग द्वारा भवनों में विद्युत मरम्मत के नाम पर भी राशि खर्च बताया जाता है लेकिन वह भी कहीं दिखाई नहीं देता लगभग आधा दर्जन ऐसे निवास भवन है जो कभी भी गिर सकते हैं
वह अनहोनी की घटना हो सकती है जनपद पंचायत जहां ग्राम पंचायतों के विकास के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है वही अपने अधीनस्थों के लिए निवास भवन नहीं बना सकती क्या अब देखना है कि प्रशासन ओर क्या ध्यान देती है यह देखने योग्य बात होगी