आज हड़ताल के 13 वे दिन बूढ़ा तालाब धरना स्थल में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया-मनीष मिश्रा

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि आज 13 वे दिन जो हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन 11 दिसंबर से अनवरत जारी है आज बूढ़ा तालाब धरना स्थल में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जो अभी तक जारी है अभी तक डेढ़ सौ सहायक शिक्षक रक्तदान कर चुके हैं और अभी जारी है शाम शाम तक और संख्या बढ़ सकती है प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रक्तदान कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया आगे बताया कि हम लगातार शासन को हमारी 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए तरह-तरह के गतिविधियों के माध्यम से हमारी एक सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए अपील कर रहे हैं सरकार हमारी मांगों को जब तक नहीं मानती हमारी वेतन विसंगति दूर नहीं करती। तब तक हम हड़ताल स्थल में बैठे रहेंगे। हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होगी समस्त 109000 सहायक शिक्षकों की तब तक हम सड़क की लड़ाई लड़ेंगे।
आज 23 दिसंबर का कार्यक्रम महा रक्तदान शिविर है जिसमें समस्त सहायक शिक्षको द्वारा रक्तदान किया गया और बेसहारा एवं असहाय बीमार व्यक्तियों की लिए रक्तदान कर उनके जीवन को खुशहाल बनाने मैं सहभागिता दिया। महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो बूढ़ा तालाब धरना स्थल में हुआ जो बेसहारा एवं असहाय जनों के जीवन को बचाने के काम आएगी। जिसमें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित शिव मिश्रा सुखनंदन यादव अजय गुप्ता सी.डी. भट् सिराज बक्स बलराम यादव बसंत कौशिक कौशल अवस्थी रंजीत बनर्जी अश्वनी कुर्रे रवि प्रकाश लोह सिंह श्रीमती प्रेमलता शर्मा हुलेश चन्द्राकर उमा पांडे छोटे लाल साहू चंद्र प्रकाश तिवारी आदित्य गौरव साहू राजकुमार यादव श्रीमती खिलेश्वरी शांडिल्य शेषनाथ पांडे सुरेंद्र प्रजापति राजू लाल टंडन मिलेश्वर देशमुख बसंत कुमार यादव राजाराम पटेल मनोज अंबष्ट शैलेश गुप्ता बीपी मेश्राम एलन साहू यादवेंद्र गजेंद्र श्रीमती दुर्गा वर्मा श्रीमती राजकुमारी भगत श्रीमती रीता भगत श्रीमती गायत्री साहू श्रीमती शांति उके श्रीमती जयंती उसेंडी श्रीमती शकुंतला साहू शरण दास राजेश प्रधान श्रीमती बनमोती भोई तरुण वैष्णव श्रीमती सुमन प्रधान जलज थवाईत संतराम साहू श्रीमती आशा कोरी श्रीमती इंदु यादव श्रीमती आशा पांडेय उत्तम बघेल गोवर्धन शारके छवि पटेल संजय प्रधान श्रीमती अनीता दुबे श्रीमती लक्ष्मी बघेल बसंत कुमार यादव योगेंद्र ठाकुर केसरी पैकरा सत्यनारायण यादव श्रीमती नीलिमा कन्नौजे भूपेश पाणीग्रही, अजय साहू, श्रीमती प्रभा साहू,श्रीमती दीप्ति बिसेन, श्रीमती सरोज वर्मा, श्रीमती गरिमा शर्मा, श्रीमती चमेली ध्रुव संकीर्तन नंद, हेमेंद्र चंद्रहास, राजवीर किरार, संत कुमार साहू, श्रीमती विनीता साहू, श्रीमती जयंती उसेंडी, श्रीमती पूर्णिमा पांडे एवं सभी जिलाध्यक्ष गण ब्लॉक अध्यक्ष गण और समस्त सहायक शिक्षक शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गई है।