CG NEWS: पत्नी ने पति की हत्या, कैंची से कई वार की गई…

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुई रामकुमार दीवान की हत्या के मामले पर से पर्दा उठाने में पुलिस को कामयाबी मिली है, रामकुमार की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने कैंची से कई प्रहार कर की थी. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया है कि थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम तमोरा में हुए रामकुमार दीवान की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी भुनेश्वरी दीवान ही निकली है. उसने रामकुमार के शरीर पर कैंची से कई प्रहार किए थे, जिसके चलते की मौत हेा गई थी. वहीं भुनेश्वरी ने अपने देाष केा छुपाने झूठी कहानी रची थी. (stabbed him several times with scissors)
READ ALSO-छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
यह घटना 25 सितंबर की है, जब रामकुमार के शरीर के कई स्थानों से रक्त का रिसाव हो रहा था, जिस पर उसकी पत्नी भूनेश्वरी ने कहानी रची और परिचितों को बताया कि उसके पति रामकुमार की तबियत बेहद खराब है, उसका शरीर अपने आप फट रहा है और खून निकल रहा. जब परिचित पहुंचे तो रामकुमार घर के आंगन में बिछे बिस्तर पर लहु-लुहान हाल पर पड़ा था. रामकुमार के बाएं गाल, सीने, हाथ की कलाई, भुजा और हथेली में चोट आई थी.
रामकुमार को परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुद ले गए जहां उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों ने बताया कि किसी धारदार हथियार से रामकुमार के पूरे शरीर पर वार किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कई टीमें बनाई और सभी टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच की और साइबर सेल की तकनीकि सहायता से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया. रामकुमार के मृत्यु के संबंध पत्नी से पूछताछ करने पर उसने शरीर के फटने से मृत्यु होना बताया. पत्नी की बातों पर शक होने से उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.(stabbed him several times with scissors)
भूनेश्वरी ने बताया कि उसकी आठ महीने की बेटी है और जब से रामकुमार से उसकी शादी हुई थी तब से ही घर पर विवाद की स्थिति बनी रहती थी और आपस में टकराव होता रहता था. घटना वाली रात दोनों के बीच आपस में फिर बहस और झड़प हुई, जिस पर भूनेश्वरी ने कैंची से रामकुमार के शरीर पर हमला कर उसे मार डाला. कैंची को धोकर वापस कमरे में छूपाकर रख दिया ताकि किसी को भी शक न हो और पूरी घटना की झूठी कहानी बनाकर सभी को बताती रही. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कैंची को जब्त कर आरोपी भूनेश्वरी को गिरफ्तार किया और धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी