Fall in love while playing online games,प्यार का चढ़ा ऐसा परवान ,ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते खेलते हुआ प्यार ,घर से भागकर रचाई शादी ,

आपने आजतक ऑनलाइन गेम को लेकर ब्लैकमेलिंग, घर छोड़ना, अपने ही परिजनों के पैसे उड़ा देना और खुदकुशी कर लेना जैसे तमाम मामले जरूर देखे होंगे लेकिन ये कभी नहीं सुना होगा कि ऑनलाइन गेम खेलते खेलते किसी को प्यार हो गया। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है। जिसमें रायसेन के एक युवक को उत्तराखंड के नैनीताल की एक युवती से ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते-खेलते प्यार हो गया और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे,fall in love while playing online games.
प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दो साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। प्रेम कहानी का खुलासा तो तब हुआ जब युवती के परिवार वालों ने नैनीताल के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद नैनीताल की पुलिस अब जब रायसेन युवती को लेने पहुंची तो यहां युवती ने रायसेन से वापस जाने से मना कर दिया। युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है।fall in love while playing online games.
read more:संदेह के चलते हुई महिला की हत्या,आरोपी ने जीआई तार से गला घोट कर दिया वारदात को अंजाम
नैनीताल पुलिस जब रायसेन पहुंची तो यहां स्थानीय पुलिस की मदद से रायसेन के वार्ड 11 में रहने वाले योगेश और शीतल को थाने में बुलाया। दोनों के बयान लिए गए। इस दौरान थाना प्रभारी ने दोनों को समझाइश दी। नैनीताल की पुलिस युवती को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन शीतल ने जाने से मना कर दिया। उसने कहा, वह बालिग हैं और उसने अपनी इच्छा से योगेश से शादी की है। उस पर किसी का कोई दबाव नहीं है। इस बात पर नैनीताल पुलिस राजी हो गई और युवती को लिए बिना ही नैनीताल उत्तराखंड वापस लौट गई,fall in love while playing online games.