छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING:- विधानसभा के विशेष सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक आज,इन मुद्दों पर होगी चर्चा।

रायपुर:- छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक आज। मुख्यमंत्री निवास में बैठक होगी, बैठक में धान खरीदी नए कृषि कानून, और छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर दी जाने वाली सौगातो पर हो सकती है चर्चा। इसके साथ ही और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा।
आपको बता दें कि छ्त्तीसगढ़ विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र 27 और 28 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। कैबिनेट बैठक के संबंध में संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से कहा कि विधेयकों को मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक होगी। इसके बाद सदन में विधेयकों को पारित कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।