दंतेवाड़ा में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के मांग पर हड़े आदिवासी युवा…

जोगेश्वर नाग आरजे न्यूज़ दंतेवाड़ा- बचेली एनमडीसी के मुख्य गेट पर स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। आंदोलन कर रहे लोग स्थानीय को काम नहीं तो रेल बंद के नारे लगा रहें हैं.
बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त को भी ग्रामीणों ने इन मांगों को लेकर दिनभर आंदोलन किया था। ग्रामीणों का कहना है कि एनमडीसी ने आश्वासन दिया था जल्द ही मांगों पर विचार कर स्थानीय को काम में प्राथमिकता दिया जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ। इससे नाराज ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सुबह 5 बजे एनमडीसी मुख्य गेट को बंद कर एनमडीसी कर्मचारियों को प्लांट में जाने से रोक दिया। कर्मचारियों के प्लांट में नहीं पहुंचने से एनमडीसी का प्लांट बंद हो गया.(local youth in Dantewada)
धरने में बचेली सीरासार क्षेत्र के पढ़ापुर, दुगेली, नेरली, गंजेनार, भांसी, जमावड़ा, धुरली, पोरोकमेली जैसे गांवों के लोग धरने पर बैठ नारेबाजी कर रहें है। धरने में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, मुकेश कर्मा, सलीम रजा उस्मानी, अजय मारकाम सहित बड़ी संख्या में लोग धरने में बैठे हुए हैं.
दिनभर बंद रहा एनमडीसी प्लांट तो होगा लाखों का नुकसान एनमडीसी के कर्मचारी तीन शिफ्ट में जाते हैं। प्लांट में सुबह 5 बजे दोपहर 1 बजे और रात 9 बजे, आंदोलन करने वालों ने रात से ही बचेली में डेरा डाल दिया था, जिसकी वजह से एनमडीसी के पहले शिफ्ट के कर्मचारी काम पर नहीं जा सके.
ये है मांग
लाल पानी प्रभावित गांवों के लोगों को एनमडीसी में स्थानीय लोगों को ठेका श्रमिक में रखा जाए। ठेका श्रमिकों को एनमडीसी के द्वारा 457 रुपये नगद मजदूरी के साथ 100 रुपये का कूपन भी दिया जाता है, इस कूपन से बचेली में कहीं भी मजदूर खरीदी कर सकते हैं। साथ ही ठेका श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधा भी दी जाती है, जिसको लेकर युवा लगातार एनमडीसी के खिलाफ संघर्ष कर रहें हैं.(local youth in Dantewada)