क्राइमछत्तीसगढ़

मंदिर में दान पेटी और आभूषण चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार…

जांजगीर: मंदिर में दान पेटी और आभूषण की चोरी करने वाले पड़ोसी राज्य के 4 शातिर को गिरफ्तार किया गया है। हनुमान राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर के द्वारा मां मनका दाई मंदिर के परिसर से दान पेटी के अंदर रखा नगदी रकम लगभग 01 लाख रूपया एंव चांदी का लोटा एंव डालडा कर करधन को चोरी कर ले गये है। जिस रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 239/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

मंदिर की दान पेटी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी हेतु सायबर टीम/थाना जांजगीर स्तर से टीम गठित किया गया, जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गयें मशरूका की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना तकनीकी जानकारी के आधार पर संदेहियों को बरगढ़ (उड़ीसा) में होने की जानकारी प्राप्त हुई प्रकरण में चोरी गई माल मशरुका बरामदगी एंव संदेहियों के पतासाजी हेतु बरगढ़ (उड़ीसा) मय गवाहन के रवाना होकर संदेहियों (01) मेघु बिसर निवासी बोंदा थाना बरहागुडा जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (02) शिव लाल बेहरा निवासी ग्राम सिगिड्‌डी थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (03) मनोरंजन सेठ निवासी ग्राम कनवर थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (04) कीर्ती पंचभया निवासी ग्राम तुरा वार्ड क्रमांक 07 घसिया पारा थाना बरगढ़ टाउन जिला बरगढ़ (उड़ीसा) से पृथक पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया

जो आरोपियो के द्वारा उक्त घटना कारित करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त दो नग मोटर सायकल, 04 पीस काले रंग का नाकाब तथा नगदी रकम 50,700/रु को बरामद कर हिरासत में लेकर थाना जांजगीर लाकर आरोपियों के विरुध्द प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपियों को विधिवित गिरफ्तार कर दिनांक 29.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। प्रकरण के दो अन्य आरोपीगण फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी।

(01) मेधु बिसर पिता टिगनू बिसर उम्र 23 वर्ष सा. बोंदा थाना बरहागुडा जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (02) शिव लाल बेहरा पिता हरि बेहरा उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सिगिड्‌डी थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (03) मनोरंजन सेठ पित सुशील सेठ उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कनवर थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (04) कीर्ती पंचभया पिता संतोष पंचभया उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम तुरा वार्ड क्र 07 घसिया पारा थाना बरगढ़ टाउन जिला बरगढ़ (उड़ीसा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button