
प्रतापपुर – प्रतापपुर विकासखंड के ग्रामीण अंचल ग्राम पंचायत सोनपुर मे संचालित निजी स्कूल श्री हंस विद्या निकेतन स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां कार्यक्रम के पहले मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम व विशिष्ट अतिथि पिछडा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव नवीन जयसवाल सामाजिक कार्यकर्ता जीशान खान दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुमंत प्रजापति ने मां सरस्वती के तैल चित्र में पुष्प माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करती हुई जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम व नवीन जायसवाल ने कहा कि विद्यालय के छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करते हुए व देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने की बात कही। उद्बोधन के बाद छात्र- छात्राओं ने डांस, ड्रामा, गायन इत्यादि का शानदार प्रदर्शन किया कोई छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य तो कोई बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया तो कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगो को जागरूक किया।
जैसे पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अनेकों संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं ने अपनी हुनर दिखाते हुए लोगों के सामने अपनी प्रस्तुति दी। कई दर्शक और पालकों ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर उसे उत्साहित करने नगद पुरस्कार भी दिए। कार्यक्रम सेक्टर प्रभारी कांग्रेस शिवकुमार जायसवाल सरपंच राजबली संस्था के संस्थापक सखन आयाम सहीत आसपास ग्राम पंचायत के सरपंच शिक्षक व अभिभावक गण उपस्थिति थे ।