
धमतरी-देश में संपन्न पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के पश्चात चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर में मिले भाजपा के प्रचंड जनादेश का अभिनंदन आज पूरा देश कर रहा है।राष्ट्रहित, हिंदुत्व एवं विकास के नाम पर मिले जनादेश का स्वागत धमतरी विधानसभा के आमदी मंडल के रत्नाबांधा शक्ति केंद्र के अंतर्गत रत्नाबांधा एवं मुजगहन के कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम रत्नाबांधा में स्थित स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति के पास एकत्रित होकर स्वामी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर भारत माता ,
स्वामी विवेकानंद,भाजपा, मोदी एवं योगी के लिए गगनचुंबी नारे लगाते हुए पटाखे फोड़ कर, मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया और आसपास उपस्थित सभी जनमानस को जीत की बधाई दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के युवा भाजपा नेता कीर्तन मीनपाल कार्यक्रम ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने आज एकबार फिर साबित कर दिया कि आज भी देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता बरकरार है जिसके कारण आज भाजपा चार राज्यो के इतिहास रचते हुए पुनःपूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही। देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर पुनः परचम लहराते हुए देश के सबसे बड़े राज्य के चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतकर भाजपा के नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विकास को सार्थक किया है।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार तिवारी,रत्नाबाँधा सरपंच शंकर नेताम,व्यपार प्रकोष्ठ मंडल संयोजक सीमांत साहू,जोहान पाल, शेषनारायण साहू,नोहर मीनपाल,ईश्वर सेन,ऋतुराज सेन,लक्ष्मी नारायण साहू,लिकेश मीनपाल,तेजनारायण मीनपाल,राजू राव, अमर नाथ साहू,सागर सेन,देवकुमार,रवि यादव ,तिलक दास मानिकपूरी,गोपाल साहू,अजय यादव ,डोमन कुमार,राहुल यादव,लक्की मीनपाल,महेश नेताम ,दादू धीवर आदि उपस्थित थे।